News

सहायक जनसंपर्क अधिकारी को सहसम्मान विभाग सहित पत्रकारों ने दी विदाई।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जिला जनसंपर्क कार्यालय जांजगीर-चांपा में पदस्थ सहायक जनसंपर्क अधिकारी रमेश भार्गव को उनका स्थानांतरण जांजगीर से जनसंपर्क संचालनालय रायपुर हो जाने पर जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा उन्हें साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर ससम्मान विदाई दी गई।
उपसंचालक सहारे ने भार्गव की कार्यप्रणाली और कर्तव्य के प्रति उनकी निष्ठा की सराहना की गई।
उन्होंने भार्गव के उज्जवल भविष्य की कामना की। भार्गव ने गत करीब 10 वर्षों से जांजगीर में अपनी सेवाएं दी।
मृदुभाषी और ब्यवहारकुशल होने के कारण भार्गव का पत्रकारों के समन्वय सराहनीय रहा और जिला के सभी पत्रकारों से आत्मीय संबंध रहा।
इस अवसर पर वरिष्ट उप संचालक एम.आर. सहारे, सहायक ग्रेड-3 देवेन्द्र कुमार यादव, गोपाल दुबे, संतोष कुमार साहू श्रीमती बिजमा राजपूत, मनीष सूर्यवंशी सहित जिला के पत्रकारों रोहित शुक्ला भूपेंद्र ठाकुर, मनीष कैलाश कश्यप, मुकेश बैस, प्रेम निर्मलकर, जितेंद्र आदित्य, अमित गहलोत, विजय दुबे, जीवन केंवट सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहें।

Back to top button