News

मूलमुला थाने के दोनों आरक्षकों को मिडिया कर्मी और थानाप्रभारी को धमकाना पड़ा महंगा , एसपी ने आरक्षक धर्मेंद्र बंजारे एवं दुर्गेश खुंटे को किया पुलिस सेवा से बर्खास्त।

पुलिस की वर्दी पहन कर दबंगई दिखाना दोनों आरक्षकों को इतना महंगा पड़ गया कि उन्हें पुलिस सेवा से ही बर्खास्त कर दिया गया। एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने आदेश जारी कर यह बड़ी कार्रवाई की है। इन आरक्षकों ने हाल ही में अपने ही थाना प्रभारी पर राइफल तान दिया था।

आपको बता दें कि मूलमुला थाना में पदस्थ आरक्षक धर्मेंद्र बंजारे और दुर्गेश खूंटे पर कबाड़ी मामले में लेनदेन कर अपराध दर्ज न करने का गंभीर आरोप लगा था। यह मसला सामने आने के बाद थाना प्रभारी ने जब दोनों आरक्षकों से बातचीत की, तब वो आक्रोशित हो गए और अपने ही थाना प्रभारी पर राइफल तान दिया। मामले की शिकायत पहुंचने के बाद एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने तत्काल प्रभाव से दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया था। इस बीच मीडिया कर्मी से भी दुर्व्यवहार करने की बात सामने आई। मामले में जब जांच हुई तब दोनों आरक्षकों की कई काले करतूत सामने आई। जांच में असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देने के साथ ही अपने थाना क्षेत्रों से बाहर जाकर कार्य करना भी सामने आया। इतना ही नहीं उनकी संदिग्ध गतिविधियां भी जांच में सामने आई। रक्षित केंद्र के निरीक्षक की जांच में उनके शराब के नशे में धुत रहने और आक्रोशित होकर कोई भी कदम उठाने की भी बात सामने आई, जिसे गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने दोनों को पद से बर्खास्त कर दिया।

धर्मेंद्र बंजारे

दुर्गेश खूंटे

Back to top button