News
कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में शौचालय में गंदगी का आलम, बदबू से लोग बरामदे से मुंह दबा गुजरने मजबुर।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज़ ,जांजगीर चांपा।
जांजगीर-चांपा कलेक्ट्रेट कार्यालय के परिसर में महिला और पुरुष के लिऐ दोनो ओर अलग-अलग प्रसाधन है जहां गंदगी इस कदर हावी है कि वहां प्रसाधन जाने को लोग कतराते हैं साथ ही कलेक्टर परिसर में आए कई लोग वहां गंदगी देख नहीं जा पाते वहां स्वीपर द्वारा गंदगी को साफ सफाई नहीं किया जाता है जिससे बरामदा से गुजरने वाले लोग बदबू से परेशान रहते हैं यह पहली बार नहीं हुए हैं कार्यालय कलेक्टर परिसर में लगातार इस तरह की गंदगी बनी रहती है जब कलेक्टर कार्यालय के भीतर इस तरह की समस्या तो बाकी में किस तरह होगी इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है वही महीनों भर से शौचालय के भीतर का नल टूटा हुआ है।











