News

टीम मानवता लगातार लोगों को कर रही है जागरूक,विशेष अभियान हमर अस्पताल हमर जिम्मेदारी के तहत् दे रहे स्वच्छता का संदेश।

टीम मानवता लगातार लोगों को कर रही है जागरूक,विशेष अभियान हमर अस्पताल हमर जिम्मेदारी के तहत् दे रहे स्वच्छता का संदेश।

(स्वच्छता हमर जिम्मेदारी)

बिलासपुर शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सिम्स में लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने का आज दूसरा दिन था टीम मानवता, रोटरी बिलासपुर क्वीन्स, अश्रयनिस्था के संयुक्त प्रयास से शुरू किए गए अभियान से हॉस्पिटल में आए लोग अब परिसर में पान मसाला और गुटखा खाकर कम आ रहे।। आज चार स्थानो में कूड़ादान बॉक्स लगाया गया ।

दूसरे दिन Cims गेट, मेल वार्ड, आईसीयू वार्ड, में सभी सदस्यों द्वारा पान गुटखा खाकर प्रवेश करने वाले सभी लोगों को रोका गया और उनसे निवेदन किया गया की परिसर या वार्ड कही भी थूकना, कुल्ला नही करना है ।ये आभियान सोमवार से लगातार जारी रहेगा ।। परिसर में फैली गंदगी को धीरे धीरे संस्था द्वारा साफ करवाया जा रहा है।

.

आज के सेवा कार्य में रोटरी बिलासपुर क्वीन्स से वंदना सिंग जी, सीमा ठाकुर जी,रोटेरियन वंदना सिंह

रोटेरियन सीमा ठाकुर

रोटेरियन मनीषा जयसवाल , रोटेरियन शिल्पी चौधरी

रोटेरियन डा . प्रकृति वर्मा

वोलेंटियर सौम्यता सिंह ,आशी अग्रवाल, एकता ठाकुर ,विहानवर्मा वृति वर्मा अमनदीप सिंह शौर्य प्रताप आर्यन जयसवाल श्रेया सिंह ,विक्रांत सिंह द्वारा लगातार इस तरह के कार्य को सफल बनाने कड़ी मेहनत किया जा रहा है।

टीम मानवता से परी कुश तिवारी, अरुणिमा मिश्रा,आशुतोष शर्मा,प्रिंस वर्मा, मनोज सोनी और अभिषेक ठाकुर शामिल रहे

आपके सुझाव सहयोग आमंत्रित है।

Back to top button