News

छत्तीसगढ़ में साइबर ठगी मिंटो में लोन का आफर ठगी का हो रहे शिकार,झेल रहे प्रताड़ना।

जाज्वल्य न्यूज़::तत्काल लोन के झांसे में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ढेरों लोग फंसने लगे हैं। इनके द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल हैक कर खातों से पैसे उड़ा लिये जा रहे हैं।
आनलाइन लोन देने वाली कंपनियां भी अपने मूल पैसों की वापसी के बाद भी मनमाने पैसे वसूल रही है। पुलिस के पास इस तरह की ढेरों शिकायतें आ रही है। एक शिकायत तो ऐसी आई जिसमें एक महिला चिकित्सक द्वारा लिये गये 50 हजार के लोन के एवज में उन्हें प्रताड़ित कर तीन लाख रुपये से अधिक ऐंठ लिए गए। पुलिस ने कहा है कि कंपनियों के विषय में पूरी जानकारी जुटाने के बाद ही लेन-देन की प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाएं।

ऐसे फंसाते हैं जाल में

आनलाइन लोन देने वाली कंपनियां लोगों को बार-बार फोन करती हैं। तरह-तरह के प्रलोभन दिये जाते हैं। जब कोई व्यक्ति लोन लेने के लिये तैयार हो जाए तब गूगल प्ले स्टोर से उनसे एप डाउनलोड करवाया जाता है। उनसे इस बात की सहमति ली जाती है कि एप के माध्यम से उनकी सभी व्यक्तिगत जानकारी और फोन नंबर लिये जा सकते हैं। इस सहमति के बाद उनसे आवश्यक दस्तावेज डाउनलोड करवाए जाते हैं। वेतन अथवा आय की जानकारी के लिए बैंक पासबुक अपलोड करवाया जाता है। इसके बाद कुछ ही देर में वांछित राशि उनके अकाउंट में डाल दी जाती है। संबंधित ग्राहक के मोबाइल से मिले नंबरों पर भी फोन कर उन्हें भी लोन का आफर दिया जाता है। कहा जाता है कि उनके अच्छे क्रेडिट स्कोर के कारण उन्हें लोन दिया जा रहा है। इस लोभ में पड़कर लोग फंसते हैं। बाद में उनसे मनचाहा पैसा वसूल किया जाता है।

12 से 25 प्रतिशत तक का ब्याज

इस तरह के लोन में प्रारंभिक रूप से ब्याज 12 से 15 प्रतिशत तक ही बताई जाती है। कभी कोई किश्त समय पर न पट पाये तब ब्याज की राशि बढ़ा दी जाती है। स्थिति ये हो जाती है कि ढेरों प्रकरण में ग्राहकों से 25 प्रतिशत तक ब्याज वसूल किया जाता है।

यह होती हैं लुभावनी बातें

– चंद मिनट की प्रक्रिया के बाद एक हजार से 50 हजार तक का लोन।

– कर्ज भरने की समय सीमा सात दिन से कुछ महीनों के भीतर तक।

– कोई इनकम प्रूफ नहीं मांगेंगे।

– लोन तत्काल खाते में।

लोगों को करते हैं प्रताड़ित

टेलीकालर और रिकवरी एजेंट इस तरह से लोगों को प्रताड़ित करते हैं कि उनका जीना मुश्किल हो जाता है। लाखों रुपये देने के बाद भी उन्हें परेशान किया जाता है। यहां तक कि कंपनियां लोन लेने वाले लोगों के पर्सनल डिटेल इंटरनेट मीडिया पर शेयर कर उन्हें डिफाल्टर तक घोषित कर देती हैं। उन्हें दिन भर में दर्जनों फोन कर परेशान किया जाता है। फिर उनके परिवार के सदस्यों को फोन कर धमकाया जाता है। फोन कर अपमानित किया जाता है।

इन लोन एप का उपयोग

कैश होल, कैश गुरु, क्रेडिट बस, शार्प लोन, एसकेवाय लोन, फास्ट रूपी, पैसेवाला, कैश गोल, ब्राइट मनी, फ्लाई लोन, रूपीस्प्री, रूपी कैश, बस रूपी, इजी बारौल, हैलो रूपी, लकी रूपी, क्रेडिट वन, आई रूपी, लोन लिंक, इंडिया मनी लोन इत्यादि एप हैं।

24 घंटे के अंदर करें शिकायत

अगर आप के खाते से पैसे कट गए हैं तो इसकी शिकायत तत्काल संबंधित थाना और सायबर सेल में करें। वहीं, हेल्पलाइन नंबर 155260 पर शिकायत करें। 24 घंटे के अंदर शिकायत मिलने पर पैसे वापस करवाये जा सकते हैं। सायबर सेल, बैंक के माध्यम से जिस खाते से ठग ने जिस खाते में पैसे ट्रांसफर किए हैं, उसे होल्ड कर वापस करवा देती है।

आनलाइन लोन के चक्कर में फंसकर लोग पैसा गवां दे रहे हैैं। उन्हें मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया जा रहा। सतर्करहने की आवश्यकता है। बैंक या रजिस्टर्ड कंपनी से ही लोन लें। – गिरीश तिवारी, प्रभारी, एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट, रायपुर।

Back to top button