मां संतोषी की दर्शन करने लगी श्रद्धालुओं की भीड़।

जाज्वल्य न्यूज:: गौरव ग्राम सिवनी नैला मेला में हर साल की भांति इस वर्ष भी मां संतोषी के पावन धरा शिवनी में मेला अपने पूरे शबाब पर हैं माना जाता है कि मां संतोषी की शुक्रवार को जो उपवास करते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है सभी भक्तों अपने मनोकामना लेकर मां संतोषी के दरबार पहुंचते हैं जो व्यक्ति शुक्रवार को उपवास रखते हैं उनको खटाई और टमाटर इमली जैसे सभी वस्तुएं वर्जित रहता है मां संतोषी की पूजा में लिए गुड़ और चने खीर पूड़ी का विशेष रूप से भोग लगता है यह मेला का 46 वा वर्ष है आसपास के क्षेत्र और दूरदराज से मां संतोषी के दर्शन करने भक्त आते हैं मेले में झूले सहित लगे दुकानों से खिलौना मिठाइयां का लुफ्त उठाते हैं नवरात्र में मां संतोषी की ज्योति कलश जलती है दूरदराज से यहां अपनी मनोकामना ज्योति कलश भी जलाते हैं और मां संतोषी एवं दुर्गा का यहां दर्शन करने आते हैं वही आचार्य अमित मिश्रा ने सभी भक्तों से आग्रह किया है अधिक से अधिक संख्या में आकर मां संतोषी का दर्शन प्राप्त कर मां से आशिर्वाद लेकर अपनी मनोकामना पूर्ण करें।











