महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::
जगदलपुर में तीन दिन पहले डोंगरीगुड़ा रेलवे ट्रेक के पास मिली महिला की लाश मामले में पुलिस ने आरोपित बालमुकुंद उर्फ बाल्मिकी राणा को रेलवे साइडिंग क्वार्टर जगदलपुर को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित ग्राम डाकिया, थाना लक्ष्मीपुर, जिला जमुई बिहार का निवासी है।
एसडीओपी एश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि कि छह मार्च को ग्राम डोंगरीगुड़ा में रेलवे पटरी पर एक अज्ञात महिला का शव मिला था। थाना परपा ने मर्ग पंजीबद्ध कर घटनास्थल निरीक्षण, परिस्थितिजन्य साक्ष्य और विशेषज्ञों की राय से हत्या का अपराध घटित होना पाया। प्रकरण में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर पड़ताल की गई। मृतिका की पहचान आमगांव थाना कोटपाड जिला कोरापुट ओड़िशा निवासी लछनी हरिजन के रूप की गई।
लछनी के बारे में पता चला कि उसका संबंध बालमुकुंद के साथ था और कुछ दिनों से वह घर से बाहर थी। संदेह के आधार पर बालमुकुंद को रेलवे साइडिंग जगदलपुर से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह ट्रक चालक है और रेलवे साइडिंग जगदलपुर से ओड़िशा की ओर आने-जाने के दौरान लछनी से उसका परिचय हुआ था। पिछले दो वर्षों से वे एक-दूसरे के संपर्क में थे। दो माह से लछनी भागकर उसके साथ रह रही थी। इस दौरान वह अपने पड़ोसियों के संपर्क में भी नहीं थी और यही कारण है कि जब उसकी लाश मिली तो तत्काल उसकी शिनाख्त करने में परेशानी हुई और उसकी मौत की जानकारी उसके पड़ोसियों को तक नहीं थी।
विवाद के बाद प्रेमी ने की थी हत्या
इस दौरान पांच मार्च को बालमुकुंद रायकोट से बिलोरी जा रहा था, तब मारेंगा के पास दोनों में वाद-विवाद हुआ। उत्तेजित होकर उसने लछनी का गला दबाकर और सिर पर पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना को आत्महत्या का स्वरूप देने के मकसद से लछनी के शव को रेल पटरी में फेंक दिया। आरोपित बालमुकुंद की स्वीकारोक्ति के पश्चात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसे रिमांड पर जेल भेजा गया है।










