News

महाशिवरात्री के शुभ अवसर पर महकाल के रसोई द्वारा नेताजी चौक में किया गया प्रसाद वितरण।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::महाशिवरात्रि के अवसर पर नेताजी चौक सहित मंदिरों पर महाकाल के रसोई द्वारा आज प्रसाद वितरण सुबह 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक लगातार किया जा रहा है,जांजगीर मुख्यालय शहर गरीबों को भूखा नहीं सोने देने के लिए कर्मठ महाकाल के रसोई के सदस्यों द्वारा लगातार शहर में हर रोज भोजन स्टेशन,चौक चौराहे, सहित आदि जगह पर बांटा जाता रहा है,महाकाल के रसोई के संस्थापक चंकी तिवारी ने बताया आज ही के दिन 2 पूर्व महाशिवरात्रि के दिन स्थापना हुआ और समाजसेवक और भक्तो के सहयोग से लगातार हम गरीब भूखे लोगो को भोजन बांट रहे है और आगे लगातार बांटने संकल्प लिया है।

Back to top button