News

महाकालेश्वर के नगरी पीथमपुर में पिछड़ावर्ग मिलन समारोह में पामगढ़ विधायक श्रीमती इंदु बंजारे पंहुची।

विधानसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा के महाकालेश्वर नाथ की नगरी ग्राम पंचायत पीथमपुर की पावन धारा में पिछड़ा वर्ग मिलन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पामगढ़ विधायक श्रीमती इंदू बंजारे के आगमन होते ही ग्राम वासियों एवं आयोजक समिति द्वारा बाजा गाजा के साथ स्वागत किया

इस बीच बाबा कालेश्वर नाथ के मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के लिए खुशियों का कामना करते हुए बाबा कालेश्वर नाथ के आशीर्वाद लिए


ग्राम पीथमपुर में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें श्रीमती बंजारे के पुष्प गुच्छ से स्वागत सरपंच रोहणी कुमार साहु ने किया विधायक ने उद्बोधन के दौरान गांव में महिला सशक्तिकरण एवं शिक्षा पर जोर देते हुए महिलाओं को शिक्षा पर प्रथम अधिकार की बात कहते हुए गांव में महिलाओं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हर संभव प्रयास करती रहेंगे जिसमें हम सबका लोगों के साथ-साथ पालक,बुजुर्गों का सहयोग के अति आवश्यक है जिससे नए सामाज का निर्माण हो सके इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सामाज सेवक पत्रकार कैलाश कश्यप,जितेंद्र बर्मन(पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी), सत्रुहन नेताम(पूर्व सरपंच), ईश्वरी निराला (पूर्व सरपंच) चन्द्रहास बजाज (कार्यकर्ता बसपा), सनत ज्वाला (कार्यकर्ता बसपा) सरपंच रोहणी कुमार साहु उपसरपंच अश्वनी साहु, पंचगण श्रीमती निर्मला बाई साहू, श्रीमती अन्नपूर्णा साहू,रामचंद्र साहू, श्रीमति रजनी बाई साहू, नेतराम साहू, आशुतोष साहू,श्रीमती मुन्नी बाई साहू, गोपी साहू, दिलीप कुमार साहू, श्रीमती संतोष साहू, श्रीमती धनेश्वरी साहू, श्रीमती छतबाई साहू, सचिव श्रीमति भावना कश्यप, रोजगार सहायक मनोज खरसन, सक्रिय महिला संगठन के अध्यक्ष सावित्री पाल, महिला स्वसमूह सहायता के सभी अध्यक्ष,सदस्य सहित ग्रामीण बिहारी साहु, बुदेश्वर साहु, तेरस साहु,आनंद साहु,दूजराम साहु,समस्त महिला स्व सहायता समूह के सदस्य सहित गणमान्य नागरिक के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

Back to top button