News
भूपेश सरकार की बजट युवाओं और मध्यम वर्ग के लिए छलावा है आशुतोष गोस्वामी।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की 2022 का बजट आम जनता के साथ विश्वासघात, छलावा किया गया है,ना युवाओं को 2500 रू महीना का भत्ता मिला,ना महीलाओं को पूर्ण शराब बंदी मिली,ना बुजुर्गों का पेंश टीवीन बढा, केवल यह बजट जादुई आंकड़े तक रह गया है ।ना किसानों को दो वर्ष का पुराना बोनस दिया गया, छत्तीसगढ़ केवल भ्रष्टाचार प्रदेश बन गया, यहां रेत माफिया,कोल माफिया,शुदखोर, एवं नाना के कारोबारी फल फूल रहे हैं , अभी तक सरकार 65 हजार करोड़ रुपए उधार ले रखी है आम जनता को इस बजट से केवल निराशा ही मिली है।











