News

भिलाई हत्याकांड मामले में पुलिस को मिली सफलता, प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी हत्या।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::बलौदा थाना अन्तर्गत भिलाई गांव में हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पूरा मामला प्रेम संबंध से जुड़ा है। प्रेमिका ने ही प्रेमी युवक की हत्या की साजिश रची। प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने के बहाने बुलाया और उसके रिश्तेदार ने उस पर हमला कर दिया। इसके बाद उसके शव को पैरा से ढंक दिया था। पुलिस ने मामले में प्रेमिका और उसके रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया है।
बलौदा ब्लाक के ग्राम भिलाई में कुछ महीने पहले इंजीनियर की पढ़ाई कर चुके राजेंद्र देवांगन की धारदार हथियार से अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर गांव के ही एक खेत में उसकी लाश को पैरा से ढक दिया था। मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर छानबीन कर रही थी। पुलिस ने साइबर सेल टीम, डॉग स्क्वाड टीम के सहयोग से विवेचना को आगे बढ़ाया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गांव की रेशमा खुटे व रथराम कुर्रे को पकड़कर उनसे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की, तब उन्होंने राजेन्द्र देवांगन की हत्या करना स्वीकार किया। पूछताछ में पता चला कि मृतक राजेन्द्र देवांगन का आरोपी रेशमा खूंटे से पिछले एक वर्ष से प्रेम संबंध था। जिसके चलते मृतक राजेन्द्र देवांगन पिछले कुछ दिनों से रेशमा खूंटे को बार बार मिलने बुलाता था। रेशमा के मना करने पर मृतक राजेश प्रेम संबंध के बारे में रेशमा के परिवार वालों को बता देने की धमकी देता था। जिस कारण रेशमा परेशान हो चुकी थी। वह मृतक राजेन्द्र देवांगन से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहती थी। इसलिए रेशमा ने सारी बात अपने रिश्तेदार रथराम कुर्रे को बताया। उसके बाद दोनों ने मिलकर उसकी हत्या करने का प्लान बनाया। रेशमा मृतक राजेश को ग्राम भिलाई में पैडबरी रास्ता में मिलने के लिए बुलाया। रेशमा के रिश्तेदार रथराम ने टंगिया से वार कर राजेश की हत्या कर दी। फिर दोनों ने मिलकर राजेश की लाश को पैरा में ढ़क दिया गया। पुलिस ने दोनों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

Back to top button