News

भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन के साथ आज से सरगुजा संभाग के दौरे पर रहेंगे विधायक चंदेल।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के विधायक, भाजपा के प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल आज दिनांक 12 फरवरी को भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी एवं बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन के साथ सरगुजा संभाग के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। उक्त दोनो नेतागण 12 फरवरी को बलरामपुर के रामानुजगंज में छ.ग. की सीमा पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सह प्रभारी का स्वागत करेंगे तद्उपरांत बलरामपुर पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे तथा दूसरे दिन दिनांक 13 फरवरी को बलरामपुर जिला भाजपा कार्य समिति की बैठक को नितिन नबीन जी सम्बोधित करेंगे तथा अलग-अलग कार्यकर्ताओं से पृथक रूप से चर्चा करेंगे। वे इसी दिन सायं को कोरिया जायेंगे वहां पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे व दूसरे दिन कोरिया भाजपा कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करेंगे। उसके उपरांत वे सूरपुर जायेंगे वहां पर भाजपा की जिला स्तरीय बैठक को सम्बोधित करेंगे तथा आईटी सेल सहित पदाधिकारियों से अलग-अलग रूप से चर्चा करेंगे। सूरपुर बैठक के उपरांत वे पटना बिहार के लिये प्रस्थान करेंगे। इन बैठकों में केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह, राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अखिलेष सोनी, प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव सहित पार्टी के प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।

Back to top button