News

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर का 7 वां स्थापना दिवस।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::12 फरवरी 2022 को ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर का सातवां स्थापना दिवस आज। इस पावन बेला में जगदम्बा राय जी (जिला एवं सत्र न्यायाधीश जॉंजगीर) के मुख्य आतिथ्य व संतोष महोबिया जी (सी.जे.एम.), श्रीमती लीना कोसम जी (ए.डी.एम. जॉंजगीर ) गीतेश कौशिक ( मजिस्ट्रेट लीगल सर्विसेज़) व राजेश पान्डेय (सरकारी अधिवक्ता, सिविल कोर्ट जॉंजगीर) एवं श्रीमती कुमुदिनी बाघ द्विवेदी (ज़िला शिक्षा अधिकारी जॉंजगीर) के विशेष आतिथ्य एवं विद्यालय के संचालकगण एवं विद्यालय की प्राचार्या सोनाली सिंह के उपस्थिति एवं निर्देशन में स्कूल स्थापना दिवस पर लीगल सेमीनार व सॉंस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। विद्यालय का नींव 12 फरवरी 2016 बसंत पंचमी पर्व पर रखी गयी थी… 6 वर्ष पूर्ण होने पर प्रथम सत्र 2016 में काम किये हुये समस्त कर्मचारियों को एवं विद्यालय के कक्षा दसवी में प्रथम उत्तीर्ण छात्रों को सम्मानित करने हेतु आमंत्रित किया गया है।
विगत 6 वर्षों में स्कूल को प्रथम दौर में क्लास 1 से 10 तक के लिये सी बी एस ई एफिलेशन 2019-20 में प्राप्त हुआ था तथा बाद में 2020–21 में कक्षा 1 से 12 तक के लिये केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड न्यू दिल्ली द्वारा सी बी एस ई की मान्यता प्राप्त हुयी है…
वर्तमान में स्कूल में कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा 10 वीं तक की क्लासेज़ संचालित है एवं आने वाले शैक्षणिक सत्र में आर्ट्स, कामर्स व लीगल स्टडीज़ व आई टी की कक्षायें संचालित की जायेंगी।

Back to top button