News

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल जांजगीर के दो छात्रों का क्षेत्र स्तरीय टेबल टेनिस में हुआ चयन।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::19.07.2022 को टेबल टेनिस पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम अकलतरा में हुआ इस प्रतियोगिता में अकलतरा, बलौदा, बम्हीनडीह और नवागढ़ ब्लाक ने अपनी सहभागिता दी। जिसमें नवागढ़ ब्लाक से ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, जांजगीर के 3 विद्यार्थी खेल में सम्मिलित हुए। तीनों विद्यार्थियों में से शिवांश द्विवेदी और आर्ची धानुका का चयन बिलासपुर में होने वाले टेबल टेनिस के लिए हुआ जो दिनांक 22.07.2022 को बिलासपुर में अपने क्रीड़ा कौशल का प्रदर्शन करगें। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की खेल शिक्षिका सुश्री किरण सिंह एवं आशीष रावत उपस्थित रहे।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री आलोक अग्रवाल, प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह व समस्त स्टॉफ के द्वारा शुभाशीष प्रदान कर हर्ष व्यक्त किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Back to top button