बैगलैस डे में बच्चो को बताया सड़क सुरक्षा के नियम।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।

शनिवार बैगलेस डे पर शासकीय हाई स्कूल मुलमुला के बच्चों द्वारा व्याख्याता श्रीमती प्रतीक्षा सिंह के मार्गदर्शन पर एवं व्याख्याता श्रीमती नीरजा सिंह के सहयोग से सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत वास्तविक घटना को जीवंत रूप देते हुए एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई जो आज के संदर्भ में बिल्कुल सटीक बैठती है इसमें बच्चों ने बताया कि किस तरह आजकल के माता-पिता अपने छोटे बच्चों की जिद पूरा करते हैं और उनको वाहन उपलब्ध कराते हैं जो बाद में उन पर ही भारी पड़ती है बच्चों ने बहुत बेहतरीन तरीके से यह नाटक प्रस्तुत किया साथ ही साथ बच्चों ने चित्रकला स्लोगन एवं निबंध और गीत के माध्यम से भी सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिता में भाग लिया प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी विमलेश पांडेय ने लघु नाटिका के लिए बच्चों एवं व्याख्याताओं की सराहना की इस कार्यक्रम में स्कूल के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।












