बारात में चाकूबाजी करने वाले आरोपीगण को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़:: जिले के सक्ती थाने में भगवान शिव शंकर बारात के दौरान डांस कर रहे थे,,वही रात्रि 09.30 बजे करीब शिव बारात महामाया ज्वेलर्स सक्ती के पास पहुंचा था, कि वहां पर डांस के दौरान धक्का मुक्किा होने की बात को लेकर कृष्णा सहिस , रोहित सहिस , आर्यन सहिस , राहुल महंत , दीपक देवांगन एवं उसके अन्य साथी द्वारा साहिल सागर को घेर कर हाथ मुक्का से मारपीट कर रहे थे जिसे बीच बचाव करने लगे तो उक्त लोगों द्वारा एक राय होकर सभी हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे और उसी समय आर्यन सहिस अपने कमर में रखे धारदार चाकू निकाला और हत्या करने के नियत से सूरज डेंसिल के पीठ में चाकू से मारा जिससे उसके पीठ एवं कमर के पास चोट लगकर खून निकलने लगा , इसी समय बीच – बचाव के लिए कवलाझर के सुनील कुमार गोंड एंव शिवा सिदार भी आये तो सुनील गोंड के गले में एवं शिवा के बांये कंधे के पास चाकू से मार कर चोट पहुंचाये है । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सक्ती में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । टीम गठित कर आरोपी की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया आरोपीगण घटना करने के बाद से लुक छिप रहे थे,,,आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर घेराबंदी कर सूझबूझ से 5 आरोपी व आपचारी बालक को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है।











