News

बनाहिल स्कूल में 15 वर्ष से जमे प्रभारी संजय शर्मा की मनमानी से बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::अकलतरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बनाहिल के शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल में प्रभारी हेड मास्टर के पद पर संजय शर्मा शासन के सारे नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं।

कलेक्टर के निर्देश पर नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी कुमुदिनी बाघ द्विवेदी जांजगीर-चांपा जिला में शिक्षा का स्तर बढ़ाने और प्रदेश में जिले का नाम ऊंचा करने भरकस प्रयास कर रही हैं। यह स्कूल पिछले 2 सालों में कोरोना की वजह से बच्चों की दिमागी मानक स्तर काफी कमजोर हुआ है। इसको लेकर प्रशासन काफी सजग दिखाई दे रही है और समय को निश्चित कर 10 बजे तक स्कूल में उपस्थित रहने जारी निर्देश को शिक्षक पानी में फेरते नजर आ रहे हैं। लगातार एक ही स्थान में पदस्थ होने और प्रशासन पर पहुंच रखने का रौब जमाते हुए स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के भविष्य के साथ खेल रहे हैं। जब मीडिया के लोगों ने अचानक स्कूल में 10:30 बजे बच्चों को खेलते हुए देखा तो स्कूल में रुक कर पूछताछ की। तब पता चला यहां पदस्थ शिक्षक आए दिन इसी तरह देरी से आते है। उसी समय वहां पदस्थ शिक्षिका अनीता मिर्झा पहुंची और इस बीच देरी से आने की वजह पूछी गई तो उनका कुछ समय पूर्व हुए एक्सीडेंट को वजह बताया गया और संजय शर्मा द्वारा आवेदन देकर छुट्टी पर रहने की बात बताई गई।

जब हमारे द्वारा फोन पर संजय शर्मा का पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने स्कूल में उपस्थित होने की बात कही। जब मीडिया वाले से इस तरह शिक्षक झूठ बोल कल अपने आप को बचाने का प्रयास किया, जब उपस्थित शिक्षिका ने छुट्टी का आवेदन बताया गया। वो कई तरह की बातें घुमा फिरा कर बोलते रह गई, जब बच्चों से इस संबंध में पूछा गया तो उनका भी यही जवाब था। सर जी को रोज ऐसी देरी से आते हैं और स्कूल में रखें कई तरह के खेलने के सामान को भी घर ले जाते हैं और घर में रखे हुए पुराने सामान स्कूल में छोड़ जाते हैं, वही सामने लगे दुकानदारों से पूछा गया तो दुकान वालों ने स्कूल से ज्यादा समय दुकान में बैठकर बिताने की बात बताई। इसी बीच संजय शर्मा स्कूल पहुंचे और उनका पक्ष जानने पर हर दिन समय पर आने की बात कही। आवेदन के बारे में जब मीडिया वालों ने बच्चों से भी दबाव पूर्वक अच्छी पढ़ाई होने की हामी भरवाने कोशिश किया। जब कोर्स पूरा करने की बात पर सवाल किया तो उनके द्वारा यही कहा गया मैं जिस विषय का शिक्षक हूं सिर्फ उसी कोर्स की जिम्मेदारी मेरी है।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी बाघ द्विवेदी का कहना है कि मामले में संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button