News

प्रदेश भर में ऑनलाइन शिकायत का निपटारा करने मे अव्वल रहा जांजगीर चांपा जिला।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़:: जिला के कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में जिला शिकायतों के निराकरण में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है । डॉ सुमित कुमार गर्ग वर्तमान में जांजगीर चांपा जिले में प्रभारी अधिकारी शिकायत शाखा के रूप में पदस्थ हैं । उनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वर्तमान में जांजगीर चांपा जिला शिकायतों के निराकरण में संपूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रथम स्थान पर है । यहां जन चौपाल पोर्टल में की गई कुल 3524 मैं 3398 शिकायतों का निराकरण कर 96.42% निराकरण के साथ अव्वल रहा। वही जन शिकायत समाधान पोर्टल में की गई कुल 4476 में 4231 शिकायतों का निराकरण कर 95.36% के साथ संपूर्ण प्रदेश में प्रथम स्थान रहा। इस हेतु शिकायत शाखा में पदस्थ कर्मचारियों अक्षय कश्यप, संदीप कुमार राठौर , अजय यादल, सी.के .गेंदले सुभाष सूर्यवंशी , श्रीमती मनीषा टंडन , रिफेन्द्र कंवर प्रवीण कुमार पटेल , शतिष का सहयोग रहा।

Back to top button