News

सावधान कहीं आपके साथ ना घट जाए ऐसी घटना तपती धूप में खड़ी बुलेट किक मारते ही लग गई आग।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज::द बर्निंग बाइक! इस नाम से माजरा तो आप समझ ही गए होंगे, लेकिन हम आपको इस तस्वीर के पीछे के कारण को बताएंगे तो आप भी हैरान हो जाएंगे। इस बाइक में आग किसी के द्वारा लगाई नहीं गई बल्कि खुद लगी है। वजह है ग्वालियर चंबल संभाग की भीषण गर्मी। ग्वालियर में गुरुवार को पारा 45 डिग्री पर पहुंच गया है।
यही वजह रही कि ग्वालियर देहात के डबरा तहसील अंतर्गत अग्रसेन चौराहे पर एक युवक द्वारा अपनी बुलेट गाड़ी को खड़ा तो कर दिया, लेकिन लगभग 2 घंटे तक तपती धूप के नीचे खड़ी बाइक को जैसे ही युवक द्वारा किक मारकर स्टार्ट करने का प्रयास किया गया, वैसे ही बाइक आग के गोले में तब्दील हो गई। युवक को बाइक से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। धू-धू कर जलती हुई बाइक कुछ ही देर में खाक हो गई। इस तस्वीर से अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ग्वालियर चंबल अंचल में गर्मी का प्रकोप किस स्तर पर पहुंचने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो नॉर्थ ईस्ट से आने वाली गर्म हवाओं के चलते ग्वालियर चंबल अंचल में पारा लगातार बढ़ रहा है।

Back to top button