News

प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी. रवि पाण्डेय के पहल से बच सकेगा मासूम की जान, मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के पश्चात ऑपरेशन के लिए मिली 12 लाख की स्वीकृति ।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::एम्स रायपुर में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे 2 दिन के मासूम को बचाने सार्थक पहल हुई है। गंभीर बीमारी से घिरे इस नवजात के ऑपरेशन में करीब 12 से 13 लाख रुपए का खर्चा है, लेकिन घर की माली हालत खस्ता होने के कारण परिजनों ने प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी. रवि पाण्डेय से गुहार लगाई। उन्होंने मासूम की जान बचाने महत्वपूर्ण पहल की।
नवागढ़ बुढ़ेना निवासी शिवनंदन कश्यप का दो दिन का मासूम शिवंश कश्यप रायपुर एम्स में भर्ती है। उसे गंभीर बीमारी है। डाक्टरों का कहना है कि आपरेशन के बाद ही शिशु को गंभीर बीमारी से राहत मिल सकता है। आपरेशन में करीब 12 लाख रुपए का खर्च है। लेकिन रोजी मजदूरी कर जीवन की गाड़ी चलाने वाले शिवनंदन कश्यप के सामर्थ्य में ये खर्च वहन नहीं कर सका। आखिरकार उसने इंजीनियर रवि पाण्डेय से गुहार लगाई। उन्होंने तत्काल समय की नजाकत को समझते हुए मुख्यमंत्री सहायता राशि के लिए सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखा। उनकी अनुशंसा से तत्काल राज्य नोडल एजेंसी के माध्यम से शिशु के इलाज के लिए 12 लाख 30 हजार रुपए की स्वीकृति दी है। अब इस राशि से आपरेशन हो सकेगा और शिशु की जान बच जाएगी। शिवनंदन कश्यप ने इस सहयोग के लिए इंजीनियर पाण्डेय का आभार जताया है।

Back to top button