News

प्रकृति मित्र और समाज सेवक के हाथों हुआ जाज्वल्य न्यूज़ डिजिटल मीडिया का हुआ भव्य लांचिंग।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::सर्किट हाउस जांजगीर में जाजल्व न्यूज का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया। इसके बाद चांपा के प्रकृति मित्र अशोक विश्वकर्मा और जांजगीर के समाजसेवक गोविंद सोनी ने बटन दबाकर जाज्वल्य न्यूज चैनल का शुभारंभ किया। इसके पूर्व जाज्वल्य न्यूज के ऑनर कैलाश कश्यप ने अतिथियों का शॉल, श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया। आपकों बता दें कि बगैर कोई तामझाम के आयोजित कार्यक्रम में अतिथि चयन करने के पीछे हमारी मंशा थी कि समाज के किसी ऐसे शख्स के हाथों जाज्वल्य न्यूज का शुभारंभ किया जाए तो वास्तव में समाज व देश के लिए कुछ कर रहे हैं। चांपा के अशोक विश्वकर्मा जहां कई सालों से पौधा लगाकर लगातार उनका देखभाल कर रहा है तो वहीं गोविंद सोनी सालों से प्यासों को पानी पिलाकर पुनीत कार्य कर रहे हैं। अतिथियों ने जाज्वल्य न्यूज के शुभारंभ पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए समाज व देश के ज्वलंत मुद्दों व जन समस्याओं को प्रमुखता से सामने लाने की अपेक्षा की। इस मौके पर शहर के पत्रकार सहित अन्य लोग मौके पर शहर के पत्रकार सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

Back to top button