News

पीड़िता से दुष्कर्म करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, थाना नवागढ़ की कार्यवाही ।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::आरोपी के विरुद्ध थाना नवागढ़ में अप.क. 134/22 धारा 450, 376 (2)झढ 294, 506, 323 भादवि6 पाक्सो एक्ट पंजीबध्द
आरोपी को दिनांक 30.05.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
➡️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि नाबालिक पीडिता द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी कि शिव कुमार साहू निवासी ग्राम दहिदा पीडिता को शादी का झांसा देकर जान से मारने की धमकी देेते हुये दुष्कर्म किया है।
➡️ आरोपी शिव कुमार साहू पूर्व मे भी पीडिता का स्कूल से पीछा कर शादी के लिये दबाव डालता था।
➡️ पीडिता दिनांक 20.05.22 को बम्हनीडीह से वापस अपने घर लौट रही थी कि रास्ते मे दहिदा नदी के पास आरोपी शिव कुमार मिल गया जो पीड़िता को घर छोड़ दूूॅगा बोलके जबरदस्ती अपने मोटर सायकल में बिठाकर पीडिता के घर लाकर दुष्कर्म किया।
➡️ पीडिता की रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में आरोपी शिव कुमार साहू के विरूध्द अप0क्र0 134/22 धारा 450, 376 (2)झढ, 294, 506, 323 भादवि 06 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
➡️ आरोपी को नवागढ़ पुलिस द्वारा घेराबंदी कर उसके घर से गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने पर दिनांक 30.05.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरी. राजेश कुमार पटेल, थाना उनि व्यासनारायण बनाफर, आर. अर्जुन यादव, तेरस साहू एवं म.आर. नीलिमा सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Back to top button