जांजगीर चांपा
पीथमपुर हसदेव नदी एनएच ब्रिज के नीचे अज्ञात व्यक्ति के लाश मिलने से क्षेत्र में फैल गई सनसनी।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।
हसदेव नदी हथनेवरा पीथमपुर मार्ग ब्रिज के नीचे अज्ञात ब्यक्ति का शव पड़ा है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है अंदाजा लगाया जा रहा है शव बहते हुए चाम्पा की तरफ से आया है जो कुछ दिन पुरानी है पानी के कम बहाव होने के वजह से पिथमपुर नवीन एनएच ब्रिज के निचे पड़ा हुआ है प्रत्यक्षदर्शी ने बताया लाश को पड़े घण्टो बीत चुके है मगर पुलिस अब तक नही पहुँच पाई है थाना चाम्पा क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है जहाँ कोटवार को ग्रामीण ने बताया कि अज्ञात लाश पढ़ी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुँच जॉच शुरु कर दी है।












