News

पीएचई मंत्री ने कहा 2023 तक हर घर में होगा नल कनेक्शन, 55 लीटर पानी दिया जाएगा मुफ्त, भदरा गांव के विकास के लिए दिया 20 लाख रूपये।

जांजगीर-चांपा/जिले के पामगढ़ ब्लाक के भदरा गांव में बाबा गुरूघासीदास सतगंवा मेले में शामिल होने आज पीएचई मंत्री गुरू रूद्र कुमार पहुॅचे इस दौरान उन्होंने ग्रामिणों की मांग पर भदरा गांव के विकास के लिए 20 लाख रूपये देने की घोषिणा की।
गौरतलब है कि हेली काफ्टर से भदरा गांव के जैतखाम मैदान पहुॅचे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार तीन दिवसीय बाबा गुरूघासीदास सतगंवा मेले में शामिल हुए यह मेला भक्तिमय आयोजन के लिए जाना जाता है। अपने प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि साल 2023 तक छत्तीगसढ़ के हर घर में नल कनेक्शन होगा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर घर मे 55 लीटर पानी मुफ्त दिया जाएगा। मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने ग्रामिणों की मांग पर भदरा गांव के विकास के लिए 20 लाख रूपये देने की घोषणा भी की।

Back to top button