पिता और चाचा को जेल भेजने को कह कर कर ली आत्महत्या बहन मर गई अब मैं भी मर रही हूं।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज::::हत्या के मामले में जेल में बंद रहे पिता ने जेल से छूटने के बाद अपनी पत्नी और दो बेटियों को मारना-पीटना शुरू कर दिया. पिता की प्रताड़ना से तंग आकर दोनों बहनों ने जहर खा लिया. एक बहन की मौत हो गई और दूसरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. उसका कहना है कि पापा हमें रोज मारते थे, जिससे परेशान होकर दोनों बहनों ने जहर खा लिया. मेरी बहन मर गई और मैं भी मरने वाली हूं. पुलिस से कहना है कि पापा और चाचा को जेल में बंद कर हमें इंसाफ दिलाएं.बता दें कि यह मार्मिक दर्द भरी दास्तान है बांदा जनपद के बबेरू थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडरी गांव की. यहां रहने वाली दो सगी बहनों प्रियंका और सपना ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसमें प्रियंका मौत हो गई, जबकि सपना राजकीय मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. इस बारे में सपना ने बताया कि पिताजी प्रतिदिन शराब पीकर आते हैं और हमारी मां को मारते पीटते हैं. जब हम दोनों बहने मां को बचाने का प्रयास करते हैं तो फिर बड़ी बेरहमी से पिताजी हम दोनों बहनों पर टूट पड़ते हैं.पिता के हाथों मरने के बजाए जहर खाकर मरना ज्यादा उचितपिताजी हत्या के मामले में जेल में बंद थे और अब जेल से छूटने के बाद हमारी जान लेने में तुले हैं. जिसकी जानकारी हमें हो गई इसलिए हम दोनों बहनों ने फैसला किया कि पिता के हाथों मरने के बजाए जहर खाकर मरना ज्यादा उचित होगा. यही सोच कर हम दोनों बहनों ने घर में रखी सल्फास की गोलियां खा ली. जिससे बहन प्रियंका की मौत हो गई और मैं भी मरने वाली हूं. मेरा पुलिस से कहना है कि मेरे चाचा और पापा राजेश सिंह व सुरेश सिंह को पकड़कर जेल में डाल दें.15 साल तक हत्या के मामले में जेल बंद था आरोपी पिता
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र का कहना है कि आरोपी पिता 15 साल तक हत्या के मामले में जेल बंद था. जेल से रिहा होने के उसके द्वारा अपनी पत्नी और बेटियों को प्रताड़ित किया जा रहा था. जिसकी प्रताड़ना से तंग आकर दो बेटियों ने जहर खा लिया है.











