News

परीक्षा के अंतिम दिन डीईओ ने विभिन्न केंद्रों का लिया जायजा बम्हनीडीह ब्लाक के परीक्षा केंद्रों में आखिरी दिन नहीं बना एक भी नकल प्रकरण।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़: माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा के अंतिम दिन 24 मार्च को 12वीं अकाउंटेंसी, रसायन शास्त्र, राजनीति शास्त्र की परीक्षा हुई। जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी ने परीक्षा खंड लिपिक श्रवण वैष्णव एवं टीम के साथ विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने टीम के साथ सरस्वती शिशु मंदिर चांपा, लायंस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा, लाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्हनीडीह, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्हनीडीह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्हनीडीह आदि का निरीक्षण किया। सभी केंद्रों का निरीक्षण करने के पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षा अवधि में किसी भी परीक्षा केंद्र में एक भी नकल प्रकरण नहीं बना। सभी केंद्रों में सुव्यवस्थित ढंग से परीक्षा संचालित की जा रही थी। जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने निरीक्षण के तहत स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बम्हनीडीह का जायजा भी लिया और ठेकेदार को समयावधि में शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। इसके पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह, शासकीय प्राथमिक शाला भागोडीह बम्हनीडीह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अफरीद का भी निरीक्षण किया। शासकीय प्राथमिक शाला भागोडीह में मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को प्रतिदिन निर्धारित मीनू के अनुसार स्वादिष्ट एवं अच्छा भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों से पढ़ाई एवं मध्यान्ह भोजन के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की। निरीक्षण अवधि में जिला शिक्षा अधिकारी ने 26 मार्च को आयोजित नवनिर्मित विघालय भवन पंडित देवीधर दीवान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं 50 बिस्तर प्री-मैट्रिक अजा कन्या छात्रावास के लोकार्पण समारोह की तैयारी का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी के साथ बीईओ कमल कपूर बंजारे, एबीईओ हिमांशु मिश्रा, लिपिक श्रवण वैष्णव, प्रभारी प्राचार्य संतोष राज, शरद चतुर्वेदी, रविंद्र द्विवेदी आदि उपस्थित थे।

Back to top button