जांजगीर चांपा

लीटिल लिजेन्ड्स किड्स किड्स स्कूल में ओपन निशुल्क कलरिंग एवं ड्रॉईंग कॉम्पटीशन का आयोजन आज।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज़ ,जांजगीर चांपा।

 

जांजगीर-चांपा/ जांजगीर शहर के एकलौते प्री- प्राइमरी किड्स स्कूल लिटिल लिजेन्ड्स किड्स स्कूल में आज नन्हे-मुन्हे बच्चों का ओपन निशुल्क कलरिंग एवं ड्रॉईंग कॉम्पटीशन आज शुक्रवार (28/04/23 )रखा गया है जिसमें नगर के 2.5 (ढ़ाई) वर्ष से 8 वर्ष तक के सभी बच्चे प्रतिभागी के रूप में भाग ले सकते हैं यह कॉम्पटीशन बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने स्थित लिटिल लिजेन्ड्स किड्स स्कूल परिसर में पूर्णतः निशुल्क रखा गया है उक्त प्रतियोगिता में किड्स स्कूल के निर्देशक शिक्षाविद् सुनील सिंघानिया ने नगर के सभी नन्हे-मुन्हे बच्चों के अभिभावकगणो से अपने नन्हे-मुन्हे बच्चों को प्रतिभागी के रूप में भाग लेने की अपील की है अधिक जानकारी के लिए आप संपर्क किड्स स्कूल के 9754006000 नंबर पर संपर्क कर सकते है।

 

Back to top button