News

ड्रोन से गिराए गए नक्सलियों पर 50 से ज्यादा बम बस्तर बीजापुर तड़के रात को किया हमला।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज::बस्तर में नक्सलियों पर हवाई हमले की खबर मिल रही है. इस संबंध में माओवादियों के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी किया है. कमेटी प्रवक्ता ने 14 और 15 अप्रैल की रात को कोट्टम, रासम, एराम, साकिलेर, मड़पा, दुलेड, कन्नेमरका, पोटेमनगुम और बोत्तम में रात को हवाई हमले का आरोप लगाया है।
प्रेस नोट जारी कर कहा गया है कि 14-15 अप्रैल की रात 1 से 2 बजे के बीच ड्रोन से बमबारी की गई है. 50 से ज्यादा बम गिराए गए हैं. माओवादी प्रवक्ता ने कहा कि उनकी पार्टी इस हवाई हमले से बाल-बाल बची है. माओवादियों ने बमबारी की तस्वीर भी जारी की है।

Back to top button