नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले ने आरोपी को 24 घंटा के भीतर गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::रात 9 बजे घर के पीछे बने शौचालय में 13 वर्ष की बालिका शौच के लिए गई थी उसी दौरान मुकेश साहू पिता तेरस राम साहू उम्र 23 वर्ष निवासी नवागढ़ अंधेरे में शौचालय के पीछे छिपा हुआ था, पीड़िता को अंदर आते देख उसके हाथ को खींचकर मुंह को बंद कर दिया और बालिका के हाथ में रखे हुए टार्च को फेंक दिया और थोड़ी दूर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे घटना को किसी को बताने पर जान से मारने का धमकी भी दिया जिससे पीड़िता डर से किसी को कुछ बता नहीं पा रही थी बाद में हिम्मत जुटाकर पूरी घटना अपने माता पिता को बताएं जिससे थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराए धारा 376,506 भादवी 4 पास्को एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एसडीओपी चंद्रशेखर परमा के मार्गदर्शन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की मिली सूचना के आधार पर राछा भांठा में भागने के फिराक में वाहन का इंतजार करते खड़े थे जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अपराध घटित को स्वीकार किया आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।











