नवागढ़ के केरा गांव में शराब की अवैध बिक्री करते एक आरोपी गिरफ्तार, जब्त शराब की मात्रा को लेकर उठने लगा सवाल।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा:: जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब पर नकेल कसने लगातार सख्त निर्देश दिया जा रहा है। इसके बावजूद थानेदार व आरक्षकों पर अपने समय के अनुसार धारा एवं पकड़ में आई शराब की मात्रा को घटा बढ़ा दिए जाने का आरोप लगता है।
ग्रामीणों द्वारा लगातार सूचना के बाद कार्यवाही करने नवागढ़ पुलिस तड़के सुबह 5 बजे केरा निवासी संतोष कोसले के घर दबिश देने पहुंची और उसके घर में मिले कच्ची महुआ के लहान सहित सैकड़ों लीटर अवैध शराब जप्त की गई लेकिन जब पुलिस टीम ने दिन भर माथापच्ची करने के बाद पीठ थपथपाने मात्र 50 लीटर शराब की जब्ती बता कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया जबकि ग्रामीणों का कहना है सैंकड़ों लीटर शराब होने के बाद भी मात्र 50 लीटर जब्त बताना पुलिस कार्यवाही पर सवाल खड़ा कर रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस द्वारा दबिश देकर लगभग 100 लीटर से ज्यादा कच्ची महुआ शराब जब्त की थी। मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 50 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त करना बताया है। बहरहाल पुलिस ने कितनी शराब जब्त की है और कितना शो किया है यह जांच का विषय है।
इस संबंध में जब हमने थानेदार संपर्क करने कई बार प्रयास किया लेकीन उनके ऑफिशियल नम्बर लगातार बंद ही आया।












