News
नगर पंचायत डभरा में 18 गढ़ सवरा समाज का केंद्रीय बैठक नियमावली संशोधन शांति पूर्वक सम्पन्न ।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़:: सांस्कृतिक भवन डभरा जहां पर सवरा समाज के केंद्रीय पदाधिकारी सहित सामाजिक गणमान्य नागरिक भारी सख्या में उपस्थित थे मुख्य तह, केंद्रीय प्रशासक समारू लाल सिदार, केंद्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिदार उपाध्यक्ष नंद लाल सिदार,महा सचिव रत्थु सिदार,सचिव लकेश्वर श्याम, कोषाध्यक्ष आलेख राम सिदार पूर्व प्रशासक शिव कुमार भोई के साथ ही साथ सभी 10 छेत्र के अध्यक्ष व पदाधिकारी सहित पूर्व पदाधिकारी के साथ ही साथ महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामबाई सिदार व उनके पदाधिकारी तथा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष पूरन सिंह सरल विशेष रूप से उपस्थित थे।











