धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में पामगढ़ विधानसभा प्रेस क्लब के पत्रकारों ने बाटा मास्क।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जिले के टेम्पल सिटी शिवरीनारायण तीर्थराज में पधारे समस्त श्रद्धालुओं को आज मास्क वितरित किया गया जहां पामगढ़ विधानसभा के प्रेस क्लब के पत्रकारों ने जन जागरूकता की शुरुआत की इस कड़ी में लगभग हजारों दर्शनार्थियों को मास्क वितरित कर covid-19 के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया वही यह कार्यक्रम मुख्य मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया था। पत्रकारों ने जन जागरूकता अभियान की शुरुआत में पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पत्रकारो ने सभी घाटों की साफ-सफाई और कचरे को यथा स्थान डालने की लोगों को प्रेरणा दी हैं ताकि 15 दिनों तक चलने वाला माघ पूर्णिमा मेला आबाद गति से बिना किसी कोविड-19 के मामले से निरंतर चलता रहे। इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, महासचिव सरोज सारथी,
कोषाध्यक्ष आशीष कश्यप, मुरली नायर,गोवर्धन कर्ष पप्पू यादव सहित प्रेस क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि हम सब के साथ सहयोगी बनकर के कोविड नियमों का पालन करने के लिए अपना योगदान दें।











