News

डॉक्टर एम के कौशल का जाना प्रदेश सहित समाज के लिए बहुत बड़ा क्षती‌ जयकरण बंजारे।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री जगद्गुरु रूद्र कुमार जी के गुरु प्रवक्ता डॉ एमके कौशल का आकस्मिक निधन हृदयाघात हो जाने से मृत्यु हो गया, उनकी असमय चले जाने से समाज को बहुत बड़ी क्षति हुई है निश्चित ही उनके जाने से समाज कि जो क्षति हुई है उसकी भरपाई कर पाना असंभव है वह हमेशा से युवाओं के प्रेरणा श्रोत रहे वह हमेशा यूवा को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित व हरसंभव मदद करते थे और हमेशा उनके उज्जवल भविष्य के बारे में चिंतित रहकर हमेशा आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रहते थे, भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयकरण बंजारे ने कहा कि एम.के. कौशल एक अच्छे और कुशल वक्ता थे उनकी चले जाने से मुझे व्यक्तिगत रुप से बहुत बड़ी क्षति हुई है क्योंकि मेरा उनसे बहुत करीब का रिश्ता रहा है वह हमेशा मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते थे हमेशा मेरे दुख सुख में खड़े रहते थे उनका मुझे हमेशा जीवन कमी भर खलती रहेगी मैं बाबा गुरु घासीदास से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें अपने श्री चरणों पर जगह दें एवं उनके परिवारजनों को इस दुख की समय में संबल प्रदान करें।

Back to top button