दुर्ग नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी जिला सचिव विकास यादव को दिया दादा दादी पार्क में ना आने धमकी।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज::नगर निगम दुर्ग द्वारा पार्क में 1 तारीख से 10 तारीख तक बंद होने का मरम्मत कार्य चलने के कारण सूचना जारी किया गया था, आज मुस्कान मित्र फाउंडेशन के लोगों को बुलाकर अपनी पद की रौब झाड़ते हुए बोला कल से पार्क खोलकर मत आना नही तो दोबारा कभी घुसने नहीं दूंगा उस समय चंद्रभूषण साहू,राजेश गुप्ता,अनूप यादव,कौशलेंद्र गुप्ता और जिला कांग्रेस सचिव विकास यादव उपस्थित रहें जबकि मुस्कान मित्र फाउंडेशन सुबह सिर्फ 6:30 से 7:30 तक एक घंटा मात्र एरोबिक्स करते हैं और पब्लिक दिनभर पार्क में आते रहते हैं नगर निगम आयुक्त ने मुस्कान मित्र फाउंडेशन के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा उनके आने जाने से पब्लिक पार्क में आते हैं जिस कारण कार्य में बाधा होता है।
जबकि हरेश मंडावी को यह पता नहीं की पार्क सार्वजनिक स्थल होता है किसी व्यक्ति विशेष की पाबंदी नहीं होती अब देखने वाली बात यह होगी कि जिला कांग्रेस सचिव को इस तरह सार्वजनिक जगह पर पाबंदी लगाना कहां तक उचित है।













