तहसील कार्यालय में उपजे विवाद मामले के चौथे आरोपी अधिवक्ता जितेंद्र शर्मा की हुई गिरफ्तारी…

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::शुक्रवार को तहसील कार्यालय में भृत्य,रीडर और बीच बचाव करने आए नायब तहसीलदार के साथ हुई मारपीट के मामले सहायक ग्रेड-3 द्वारा लिखित शिकायत पर कुल पांच अधिवक्ताओं के ख़िलाफ़ मामला चक्रधरनगर थाने में दर्ज किया गया जिसमें पहली गिरफ्तारी कल रविवार की शाम अधिवक्ता भुवनलाल साव की हुई तो वहीं कल सोमवार की सुबह अधिवक्ता जितेंद्र शर्मा को डभरा-जांजगीर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पांचों गिरफ्तारियों में पुलिस एक्शन मोड पर दिखाई दे रही है पुलिस ने कल दोपहर तीसरे आरोपी अधिवक्ता कोमल साहू को ओडिशा से गिरफ़्तार किया है।इस मामले में बाकी फ़रार दो आरोपियों में से अधिवक्ता दीपक मोड़क को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
परिजन भी कर रहे थे तलाश:-मामले की गंभीरता को देख दीपक मोड़क भी तलाश में जुटे हुए थे हालांकि मोबाइल बंद होने की वजह से परिजनों का संपर्क उनसे नहीं हो पा रहा था।











