News

जे बी डी ए व्ही स्कूल सक्ती में मनाई गई बालिका शिक्षा कार्यक्रम….

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जे बी डी ए व्ही हायर सेकेण्डरी स्कूल सक्ती में ,बालिका शिक्षा का आयोजन किया गया ,जिसमें विशिष्ट अतिथि एवम मुख्य वक्ता डॉक्टर स्नेहा चंद्रा(स्त्री रोग विशेषज्ञ)नवजीवन क्लीनिक सक्ती द्वारा स्वाथ्यगत स्त्री व बालिका शिक्षा के संबंध में विशेष जानकारी दी गयी उक्त अवसर पर नगर के विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती नागमणि राव, मातृ शक्ति जिला संगठन से सुनीता सोनसरे,रंजीता चौकसे,विद्यालय परिवार केअध्यापिकागण शहनाज बानो,पूर्णिमा कसेर सहित,काफी संख्या में बिद्यालय के बालिकाये उपस्थित रहीं व उनके द्वारा अपनी उत्सुकता वश पूछे गए विभिन्न प्रश्नो की विस्तारपूर्वक जानकारी मुख्य अतिथि डॉक्टर स्नेहा चंद्रा द्वारा दी गयी। कार्यक्रम जे बी डी ए व्ही स्कूल सक्ती, व मातृ शक्ति संगठन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुई,यह कार्यक्रम नगर में अपनी तरह की प्रथम कार्यक्रम है जिसमे बालिकाओं द्वारा सरलतापूर्वक डॉक्टर से खुलकर बात की गयी , कार्यक्रम आयोजन में प्राचार्य नागमणि राव व संचालन व्यवस्था में अध्यापिका शहनाज बानो की प्रसंशनीय भूमिका रहीं।

Back to top button