जिले में शिक्षा संवर्धन के लिए क्रियाशील जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी नवीन प्राथमिक शाला बनारी में शिक्षकों एवं छात्रों के बीच उपस्थित होकर बच्चों की पढ़ाई का निरीक्षण किया मैडम द्वारा बच्चों को खुद पढ़ाया गया। बच्चों को चॉकलेट भी खिलाई।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज::डीईओ ने कहा कि शिक्षक अगर अपने विद्यालय के बच्चों में अपने बच्चे की छवि देख कर अध्ययन अध्यापन एवं लगन से समुचित मार्गदर्शन दिया जाए तो बच्चे निश्चित रूप से सफल होंगे। शिक्षक एक कुम्हार की भांति है वह बच्चों को जैसा बनना चाहते हैं जो स्वरूप देना चाहते हैं बच्चे वैसे ही स्वरूप व आकार प्राप्त करेंगे। आप सभी शिक्षक सत्य निष्ठा एवं अपने कर्तव्यों का सही निर्वहन करेंगे तो शिक्षा के क्षेत्र में जिले को प्रथम स्थान प्राप्त करने से कोई रोक नहीं पाएंगे। मैं शिक्षा के सुधार के लिए आप सभी को हर संभव मदद करना चाहती हूं।

मैं आज नवीन प्राथमिक शाला बनारी के बच्चों एवं शिक्षकों से मिलकर अत्यंत प्रभावित हूं। और उनके कठिन लग्न परिश्रम के लिए बधाई देती हूं कि ऐसे ही स्कूल के विद्यार्थियों को अपना संतान मानकर उनके शिक्षा को स्तर को सुधारने में अपना हर संभव प्रयास करें।












