News
बिग ब्रेकिंग जांजगीर-चांपा जिला सीईओ गजेंद्र ठाकुर हुए निलंबित सदन में पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव ने किया घोषणा।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::मरवाही वन मंडल में पुलिया और स्टॉपडेम निर्माण में अनियमितता का मामला सदन में गूंजा. सत्तापक्ष के विधायक गुलाब कमरो ने ध्यानाकर्षण के ज़रिए मामला उठाया. पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव ने मानी गड़बड़ी.
सिंहदेव ने सदन में की 14 वन अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित करने की घोषणा.
ज़िला पंचायत सीईओ जांजगीर चांपा गजेंद्रसिंह ठाकुर के निलंबन की भी घोषणा

गड़बड़ी करने वाले एक तत्कालीन डीएफओ के ख़िलाफ़ कार्रवाई की अनुशंसा समन्वय में भेजी जाएगी.
कुल 15 में से राकेश मिश्रा dfo रिटायर्ड अधिकारी हैं जिनसे वसूली की कार्रवाई होगी,
Kp डिंडोरी और गोपाल जांगड़े से स्पष्टीकरण मांगा गया है…!










