News
जिला में तहसीलदारों की गुच्छों में हुआ तबादला।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने जिले में 5 तहसीलदार एवं 2 नायब तहसीलदार सहित एक साथ तबादला करते हुए आदेश जारी किया है जिसमें शेखर पटेल चांपा से डभरा बाबूलाल कुर्रे डभरा से जैजैपुर बजरंग लाल साहू तहसील पामगढ़ श्रीमती जयश्री राजपथे पामगढ़ से तहसील नवागढ़ (सुश्री रोमा श्रीवास्तव आईएएस) के स्वतंत्र प्रभार समाप्ति के पश्चात सुश्री चंद्रशिला जायसवाल जैजैपुर से चांपा कमल किशोर पाटनवार हसौद से मालखरौदा अनुराग भट्ट मालखरौदा से कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी भू राजस्व शाखा सक्ति में नवीन पदस्थापना किया गया है।










