News

जिला में अवैध रेत खनन और ओवरलोडिंग को लेकर शिवसेना ने परिवहन विभाग और खनिज विभाग को सौंपा ज्ञापन।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़:: जिला मुख्यालय से लगे जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत भादा,गाड़ापाली,नवापारा सहित कई जगह पर अवैध रेत खनन का मामला लगातार चल रहा है,मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी खनिज विभाग सहित प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आ रही है लगातार ओवरलोडिंग गाड़ी से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क में 12, टन की जगह 48 से 50 टन की गाड़ी के चलने की वजह से पूरी तरह खराब हो रही है,जिसको लेकर बार बार सूचना देने के बाद भी अब तक कार्यवाही नहीं होने की कारण शिवसेना ने ज्ञापन सौंपते हुए उग्र आंदोलन का चेतावनी दिया है यदि समय रहते खनिज विभाग और सबंधित विभाग के द्वारा कार्यवाही नहीं होने के स्थिति में शिवसेना द्वारा चूड़ी भेट करने की बात कहा है अब देखने वाली बात यह है किस तरह विभाग इस मुद्दे पर कार्यवाही करता है क्योंकि मुख्यमंत्री के द्वारा रेत उत्खनन सहित रेत से जुड़े अवैधानिक कार्य करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई के सख़्त कार्यवाही कर निर्देश दिए गए थे जिसके फल स्वरुप जिला प्रशासन ने अब तक केवल खानापूर्ति ही किया है।
जबकि जिला भर के रेत खदानों में ओवरलोडिंग और बिना रेत रायल्टी के बड़े वाहन चल रही है जो भारी वाहन प्रवेश निषेध वाली सड़क पर फर्राटे भर रहे है ऐसे वाहनों पर कार्यवाही करना यातायात और परिवहन के लिए टेढ़ी खिर ही साबित होगा।

Back to top button