जिला मुख्यालय में दैनिक सब्जी बाजार के लिए स्थाई जगह नहीं होने के कारण बाजार बंद होने से मच सकती हाहा कार।

कैलाश कश्यप जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जिला मुख्यालय जांजगीर में विगत 7—8 माह से कचहरी चौंक शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में लगाया जा रहा है, लेकिन वहां स्कूल सुचारू रूप चलने एवं बच्चों के आवा गमन रहने के कारण चिल्हर सब्जी विक्रेताओं को अन्य जगह जाने के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा कई बार नोटिस तामिल कर लिया गया है। लेकिन चिल्हर सब्जी विक्रेता द्वारा उचित जगह नहीं मिल पाने के कारण वहां से उठने मना कर दिया गया है। इस बीच नगर पालिका प्रशासन द्वारा कई बार नोटिस देकर उसे बीच का रास्ता निकालने प्रयास किया जा रहा है, लेकिन आज पर्यंत तक सब्जी विक्रेता और नगर पालिका प्रशासन के बीच अभी तक बात नहीं बन पाई। नगर पालिका प्रशासन द्वारा बुधवारी बाजार के भीतर बने शेड मे दैनिक सब्जी बाजार लगाए जाने के लिए स्थल आवंटित किया गया है। जबकि वहां के मोहल्ला संघठन द्वारा वहां सब्जी बाजार न लगाने की सख्त हिदायत सब्जी विक्रेताओं को दे चुके हैं। इस स्थिति में चिल्हर सब्जी विक्रेता द्वारा दो अन्य जगहों का मांग पुराना सब्जी बाजार या पुराना बस स्टैंड का मांग किया जा रहा है, लेकिन वह जगह विवादित होने के कारण नगर पालिका परिषद द्वारा नहीं देने का बात कहां गया है। जबकि चिल्हर सब्जी विक्रेता बुधवारी बाजार के भीतर बने शेड में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। वहां इसलिए लगाना नहीं चाह रहे हैं क्योंकि वहां घना बस्ती एवं लंबी सकरा गली होने के कारण सब्जी पार्किंग सुविधा नहीं होने से खरीदार नहीं पहुंच पाएंगे एवं सब्जी ढोने के लिए गाड़ी भी नहीं पहुंच पाएगा,ऐसी स्थिति में वहां सब्जी को ढोना काफी दिक्कत होगा वही रात में सुरक्षा व्यवस्था का भी डर सता रहा है कहीं रात में रखे हुए सब्जी चोरी ना हो जाए कई तरह से दिक्कत होने के कारण सब्जी विक्रेता वहां बाजार नहीं लगाना चाहते हैं।जांजगीर मुख्यालय में सब्जी बाजार लगाने लायक कोई अन्य स्थान नगर पालिका द्वारा अब तक चिन्हांकित नही किया गया है, विगत 3 दिवस से नगर पालिका द्वारा शासकीय पूर्व कन्या माध्यमिक शाला परिसर में ताला जड़ दिया गया है। ऐसे में शहर वासियों के लिए सब्जी मिलना दूभर हो गया है और आने वाले समय में सब्जी मिलने का कोई आसार भी नहीं बन रहा है ऐसे में जल्द से जल्द नगर पालिका प्रशासन को रास्ता निकालना सुनिश्चित करना होगा जिससे शहरवासियों को सब्जी मिल सके और सब्जी विक्रेताओं के लिए स्थाई सुनियोजित स्थान मिल सके।











