News

भादा, गाड़ापाली, नवापारा रेत खदान से भारी वाहन चलने के खिलाफ शिवसैनिकों ने की चक्काजाम।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम भादा, गाड़ापाली, नवापारा में रेत खदान से भारी वाहन चलने के खिलाफ शिवसेना जिलाअध्यक्ष ओंकार सिंह गहलौत के नेतृत्व में चक्काजाम किया।
आपकों बता दे ग्राम भादा, गाड़ापाली, नवापारा में रेत खदान से दिन-रात रेत निकाली जा रही है। सडक पर जहां भारी वाहन चलते हैं, जिसकी वजह से प्रधानमंत्री सड़क खराब हो रही है। इन भारी वाहनों के कारण प्रधानमंत्री सड़क तो खराब हो ही रही है, साथ ही धूल के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। जिसपर तत्काल रोक लगाये जाना आवश्यक है, क्योंकि प्रधानमंत्री सड़क में 10-12 टन से ज्यादा भार क्षमता सडक की नहीं होती। भारी लोड वाहन चलाने के लिए पीएम सडक को नहीं बनाया गया है। लेकिन यहां 40 से 45 टन भारी वाहन चलाया जा रहा है।

ईश्वर साहू जिला महासचिव ने कहा है कि यह सड़क गांव को शहरों से जोड़ती है। ऐसे में यह सड़क खराब होती है, तो लोग अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो जायेंगे। जिसपर तत्काल रोक लगाने शिवसैनिकों एवं ग्रामीणों द्वारा कई बार ज्ञापन सौंपा गया। परंतु जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया गया। जिसके विरोध में आज 21 जनवरी को ग्रामीणों एवं शिवसैनिकों द्वारा ग्राम भादा के मुख्य सडक पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस पूरे माजरा में एक दिन पहले एक नया मोड़ आ गया जब भादा और नवापारा के सरपंच पंच सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर,एसपी, और खनिज अधिकारी के नाम लिखित आवेदन देते हुए चक्का जाम करने वाले शिवसेना के आरोप लगाते हुऐ कहा की हमारे गांव में बाहरी व्यक्ति राजनीति रोटी सेंकने प्रयास किया जा रहा है और गांव में अशांति का माहौल पैदा हो रहा है,जबकि रेत घाट सुचारू रूप से चल रहा है जिससे गांव में राजस्व आय का साधन है इससे गांव में विकास का मार्ग बना रहेगा।

जबकि शिवसेना को भी सरपंच और पंचो ने लिखित समर्थन में भी आवेदन जमा किया हुआ है कुल मिलाकर यह माजरा शासन प्रशासन सहित सबको गुमराह करते हुए एक नया सवाल पैदा कर दिया है फिर हाल प्रशासन इस मुददे को किस तरह सुलझाता है यह देखने वाली बात होगी।

तहसीलदार एवं खनिज अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां शिवसैनिकों द्वारा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, खनिज मंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें अधिकारियों द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया है की दो दिवस अंर्तगत कार्यवाही की जाएगी जिसके पश्चात चक्काजाम स्थगित किया गया हुआ।

जिसमें मुख्य रूप से शिवसेना जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह गहलौत सहित ईश्वर साहू जिला महासचिव, दिलीप साहू जिला उपाध्यक्ष, वेद साहू जिला उपाध्यक्ष, गौरी शंकर पाढ़ी प्रचार प्रसार मंत्री, अभिनव सिंह ब्लाक प्रभारी नवागढ़, द्वारिका साहू, दिग्विजय सिंह, संतोष साहू, रूखमणी साहू, अमित सोनी, चंद्रकांत लक्ष्मी महंत ग्राम अध्यक्ष पिसौद, लैनमती महंत, जवा कुमारी, अन्नपूर्णा, संतोषी बाई, बुधवारा बाई, शीतल बाई, सम्मरीन बाई, सनिता बाई, अनीता पटेल, इतवारा बाई, चद्रमती बाई, छटबाई गोड, भुनेश्वरी गोड, बुधारिन बाई, शकुन गोड, अमोल कुंवर, फिरटीन बाई, सम्मार बाई, रूषा बाई, सीमा बाई, नीता बाई गोड, फिरटिन बाई, भुखिन बाई, कलेश्वरी बाई, सोनिया बाई, प्रभा बाई, शांति बाई, बुधेश्वरी बाई, लक्ष्मीन गोड, मचल बाई, आरती कुमारी, शुकवारा बाई, चद्रहसन गोड, रामायण गोड, जीतू गोड, अनील यादव, गुंजराम गोड, संतोष यादव, कुमार गोड, नारद गोड, देवप्रसाद गोड, पंचराम यादव, नरेश गोड, हेतराम गोड, श्रीमती यादव, कतिका गोड, शिवकुमारी गोड, ज्ञानेश्वरी गोड, धनतेरस गोड, श्रुति मरावी, अनीता मरावी, संत लाल यादव, मनोज यादव, अशोक राज, विजय यादव, मुकेश गोड, कमला गोश्वमी, मोहन मति, धरगिन चौहान, बुधवारा बाई, सोनाऊ राम, फिरतराम, महादेवा चौहान, मोनू क्षत्रि, जगदीश चौहान, अशोक, रामकुमार, फिरन चौहान, मोहन लाल, उमेश, मंगल पटेल, कुशल, लल्लू, तेरस पटेल, हेमलाल, अमर, शिव, उमेश गोड, जमुना बाई, राहुल यादव क्षेकुलाल, रथराम चौहान, अनिता बाई, रामशंकर, वीरेंद्र, भुनेश्वर चौहान, गेंदराम, परदेशी, वीरेंद्र, जमुना गोड, राजकुमार, ममता गाड़ा, साधराम, शिवकुमारी यादव, भावना पटेल, गीता यादव, संजुलता यादव, गंगा बाई पटेल, इतवारा बाई, पंच कुंवर, सुमरित गोड, सुमित्रा गोश्वामी, उमा गोड, हेमलता गोड, क्रांति गोड, इतवारा गोड, शिवकुमारी गोड, गंगा बाई पटेल, चंद्रशेखर यादव, धनंजय पटेल, प्रमोद पटेल, संतोष पटेल, कृष्ण लाल यादव, ज्योति बाई, चंद्रिका यादव, ऐलन यादव, कन्हैया यादव, सविता यादव, दिलचंद यादव, अक्षय यादव, दिलीप यादव, अनिल यादव, दीपक यादव, शिवचरण यादव, रोहित यादव, टीकाराम यादव, अजय कर्ष, रकबीर कर्ष, सदन कर्ष, करन कर्ष, विजय कर्ष, जयसिंह कंवर, इतवार कंवर, बैगा यादव, शिवा यादव, समीर कर्ष, सुकसागर सहित शिवसैनिको उपस्थित थे।

Back to top button