छात्रों को कथित तौर पर अश्लील मैसेज भेजने वाला प्रोफेसर ने दिया इस्तीफा जाने क्या है पूरा मामला।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::
प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती मोबाइल मैसेज में छात्रा पर भद्दी टिप्पणी करते थे प्रोफेसर मोहंती को बेनकाब करने के लिए छात्रा ने सभी अश्लील मैसेज को अपने पास सेव कर लिया था भोपाल के पुलिस कमिश्नर मार्कंड देवस्कर ने कहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है
भोपाल: यौन शोषण के आरोपों में घिरे नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती को उस समय भारी शर्म का सामना करना पड़ा जब यूनिवर्सिटी के कई छात्रों ने उनका घेराव करते हुए नारेबाजी की और उन्हें डीन के पद से इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया।
मामला इतना गंभीर हो गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुस्से से भरे हुए छात्रों को अपने आवास पर बुलाकर बैठक की।
जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी के छात्र संगठन ने इस मामले में पुलिस महानिदेशक और भोपाल के कमिश्नर से मुलाकात की और प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती के खिलाफ कड़ी जांच और कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद डीजीपी ने मामले में जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों को फोन करके आदेश दिया कि वो जल्द से जल्द जांच पूरी करके मामले में एक्शन लें।
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि छात्रों के साथ हुए इस तरह के दुर्व्यवहार को किसीा भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर राज्य सरकार को आवश्यकता हुई तो मामले की जांच सीबीआई और हाई कोर्ट के जस्टिस से भी कराई जा सकती है। सीएम शिवराज सिंह के आदेश पर कुलपति प्राे. वी विजय ने प्रोफेसर मोहंती के खिलाफ जांच बैठा दी है
जानकारी के मुताबिक एक छात्रा ने नाम न उजागर होने की शर्त पर बताया कि प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती उसे गंदे और अश्लील मैसेज भेजा करते थे। इसके अलावा वो मोबाइल मैसेज में छात्रा पर भद्दी टिप्पणी भी करते थे।
प्रोफेसर मोहंती के काले चेहरे को बेनकाब करने के लिए छात्रा ने उनके द्वारा भेजे गये सभी अश्लील मैसेज को बतौर सबूत अपने पास सुरक्षित रख लिया था।
वहीं अपने उपर लगे सभी आरोपों को इनकार करते हुए प्रोफेसर मोहंती ने समाचार चैनल एनडीटीवी से कहा कि छात्रा द्वारा लगाये जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के कारण उन्हें बदनाम करना चाहते हैं और इसके लिए वो लोग छात्रों को ढाल बना रहे हैं।
प्रोफेसर मोहंती ने कहा, “पिछले दो वर्ष में हमने केवल ऑनलाइन क्लासेस ही ली है, ऐसे में भला मैं किस तरह से यौन उत्पीड़न कर सकता हूं। यह आरोप बिना किसी सबूत और आधार के लगाए गए गये हैं। मैंने पद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन मामले में निष्प्पक्ष जांच चाहता हूं।”
इस संबंध में भोपाल के पुलिस कमिश्नर मार्कंड देवस्कर ने कहा है कि पुलिस पीड़ित छात्रा का बयान ले रही है। अभी इस केस में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है और अगर जांच में प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती दोषी पाये जाते हैं तो उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।











