News

छत्तीसगढ़ में 738 पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती, सरकार ने दी स्वीकृति…

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,छत्तीसगढ़।

छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार पुलिस भर्ती करने जा रही है। राज्य सरकार ने प्रदेश के चार नए जिले मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के नई पुलिस चौकियों और थानों के लिए 738 नए पदों की स्वीकृति दे दी है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है।जारी आदेश के अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लिए 88 पद (प्रति कार्यालय 22 पद) और रक्षित केन्द्र (पुलिस लाईन) के लिए 650 पद इनमें मोहला मानपुर चौकी के लिए 176 पद और अन्य तीन कार्यालय के लिए 158 पद प्रति कार्यालय इस प्रकार कुल 738 पदों की स्वीकृति दी गई है। 

Back to top button