महिला और बच्चों को घर से बाहर निकाल दबंगइयो ने जमा लिया था कब्जा।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::कुछ दिन पूर्व दबंगो की मनमानी करने का मामला सामने आया है.पूरा मामला जिले के हसौद थाना अंतर्गत ग्राम नरियरा की है.जहां गांव के ही कुछ दबंगो ने खुद कब्जा करने की नीयत से महिला को उसकी 2 नाबालिक बच्चों के साथ घर से बाहर निकाल दिये.निकालने से पहले उनके साथ जमकर गाली गलौच,जान से मारने की धमकी भी दी.इतने से जब उन लोगो का जी नहीँ भरा तो उन लोगो ने महिला की घर का सारा सामान घर से बाहर फेंक दिये.और कांटे तार की मदद से घर को घेर कर अपने कब्जा में कर लिए.उसके बाद महिला ने तत्काल हसौद थाना जाकर थाना प्रभारी ललित चन्द्रा को लिखित आवेदन देकर गुहार लगाई.उसके बाद हसौद पुलिस ने तत्काल अपने उच्च अधिकारियो को अवगत करा उनके निर्देशन पर जांच कर.1 महिला सहित 3 दबंगो के खिलाप धारा 294,506,447,427,34 के तहत अपराध दर्ज कर प्रार्थिया पुष्पा बंजारे को बच्चें सहित उनके घर में सकुशल वापसी करा कर उनके घर को वापस दिलाने का सराहनीय काम हसौद पुलिस ने की है।










