News

छत्तीसगढ़ कुर्मी क्षत्रिय चेतना मंच के प्रांतीय प्रबंध कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए ब्यास कश्यप।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::छत्तीसगढ़ कुर्मी क्षत्रिय चेतना मंच के प्रांतीय प्रबंध कार्यकारिणी का निर्वाचन संपन्न हुआ। जिसमें निम्नांकित पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचित हुआ। उक्त संगठन कुर्मी क्षत्रिय चेतना हेतु निरंतर कार्य करता रहा है। जिसके प्रदेश अध्यक्ष के रूप में लक्ष्मी कुमार गहवई, उपाध्यक्ष ब्यास कश्यप, डॉ बी पी चंद्रा, श्रीमती सुषमा मोहन कश्यप, कोषाध्यक्ष देवी चंद्राकर, महासचिव विश्वनाथ कश्यप, सचिव दिलीप कौशिक, देवनाथ कश्यप, ऋषि कश्यप, जमुना प्रसाद पाटनवार, संयुक्त सचिव पद के लिए शकुंतला पाटनवार, तोखन चंद्राकर, डॉ हेमंत कश्यप, चमन चंद्राकर, कार्यकारिणी सदस्य बिसून कश्यप, राजेंद्र चंद्राकर, जनकलाल वर्मा, माधव चंद्राकर, गेंद राम कश्यप, राजेंद्र कश्यप, ईश्वरी चंद्राकर निर्वाचित हुए हैं। उक्त संगठन वर्ष 1993 में अविभाजित मध्यप्रदेश में मंच का गठन हुआ था, उस समय मंच का कामकाज शुरुआती दौर में धीमा रहा लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद मंच काफी सक्रिय हुआ है। ब्यास कश्यप के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर समाज में हर्ष व्याप्त है।

Back to top button