घना जंगल कटरा में 52 परी खेलते पांच जुवाड़ी सहित ₹13300 नगद जप्त किया बलौदा पुलिस ने।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़:: पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी उप पुलिस अधीक्षक निकोलस खलखो द्वारा लगातार गांजा शराब जुआ में रोक लगाने निर्देश प्राप्त होने के बाद लगातार जंगल में नजर बनाए हुए मुखबिर के माध्यम से कटरा जंगल के घने कोरबा जिला से लगे क्षेत्र में 5 जुवाड़ियो द्वारा जगह बदल बदल कर जुआ खेला जा रहा था 1 रवि शंकर पिता शौखीलाल उम्र 27 वर्ष सा. सुल्तान नगर, बलौदा 09 बालचंद कुर्रे पिता रोहित उम्र 22 साकिन देवरी अकलतरा,03 वीरेंद्र कुमार पटेल पिता दिलीप उम्र 30 बछौद बलौदा,04 संदीप डहरिया दादा राम उम्र 28 सा. बिरगहनी बलौदा,05 कुमार गौरव यादव पिता प्रेमलाल उम्र 21 सा.देवरी अकलतरा को 52 परी पत्तों के साथ रुपए का सौदा लगाते हुए 13300 रुपए सहित पकड़कर अपराध क्रमांक 56/22धारा 13जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही निरीक्षक विवेक पांडे सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद महार अरुण जी आरक्षक विवेक टंडन,शंकर राजपूत, श्याम नारायण राठौर, जयराम बिंझवार, राजकमल ओग्रे, संतोष, श्रीकांत शिवकुमार का योगदान रहा।











