News

ग्राम पंचायत भातमाहुल का पंचायत भवन में सचिवालय दिवस पर भी लटका रहता है ताला 6-6 माह से ग्राम पंचायत भातमाहुल से नदारद रहते हैं सचिव हेमलाल भार्गव वहीं ग्रामीण परेशान।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::छत्तीसगढ़ की सरकार गरीबों के लिए अनेकों प्रकार का योजना बना रहीं जिससे योजना का लाभ पूरे जिला, ब्लाक ,और ग्राम पंचायतों के गरीब ग्रामीणों तक पहुचे लेकिन अधिकारीयों का यह फर्ज बनता है कि अपने कार्यो को निष्ठापूर्वक एवं जिम्मेदारी से कार्य करे ताकि योजना का लाभ ग्रामीण को मिल सके। लेकिन कई ऐसे लापरवाह अधिकारी या कर्मचारी है जो इन नियमों को ताक में रख कर सारे नियम कायदे को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं। कुछ ऐसे ही उदाहरण हमें जांजगीर चांपा जिला के जैजैपुर जनपद पंचायत के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भातमाहुल में देखने को मिल रहा है कि सचिवालय दिवस पर लटका रहता है ताला वहीं ग्रामीणों का आरोप है की ग्राम पंचायत भातमाहुल के सचिव हेमलाल भार्गव ज्यादातर पंचायत भवन से नदारद रहते है और सचिवालय में ताला लटका रहता है। जिससे ग्रामीणों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्राम पंचायत भातमाहुल की जनसंख्या तीन हजार है, जिसमें कई लोगो को जन्म प्रमाण पत्र,या मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना होता है जिससे शासकीय योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाता है ऐसे ही कई जरुरी कार्यो के लिए उनको कई बार पंचायत भवन का चक्कर काटना पड़ता है मगर यहां के लोगो को उनको निराशा के सिवाय कुछ हासिल नही हो पाता है, फोन लगाकर पूछने पर कभी फोन उठाया नहीं जाता और कभी गलती से उठा लिये तो जनपद में काम है इसलिए जैजैपुर आया हूं कहके बहाना बनाकर अपने घर में ही रहता और कई बार लोगो को सचिव के हस्ताक्षर करवाने के लिए 15 किलोमीटर दूर उनके घर तक जाना पड़ता लेकिन मिलने से मना कर देता जिससे ग्रामीण को खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है इस तरह से मनमानी एवं लापरवाही ग्राम पंचायत भातमाहुल के सचिव द्वारा किया जा रहा है वहीं सचिव के अधिकतर नदारद से ग्राम पंचायत भातमाहुल ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरपंच भगवान लाल चंद्रा अनेकों शासकीय कार्य जैसे सड़क निर्माण, तालाब साफ-सफाई ,नाली निर्माण ,चबूतरा निर्माण, मूलभूत का पैसा,आदि निर्माण कार्य का पैसा आता है लेकिन निर्माण कार्य ना कर शासकीय पैसे का दुरुपयोग कर अपने निजी कार्य में लागकर भ्रष्टाचार व मनमनी कर लाखो रूपये को सचिव व सरपंच मिलीभगत से बंदरबांट कर रहे है।

Back to top button