गौ सेवा आयोग अध्यक्ष के गृह जिला में हो रही सैकड़ों की संख्या में गौ तस्करी,गौ तस्करी में शामिल किरित सरपंच।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गायों के संरक्षण के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं इसकी दूसरी ओर गांव के जिम्मेदार ही जब गौ तस्करी करने लग जाए तो आखिर क्या होगा यही घटना जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत किरित सरपंच द्वारा आजकल देखने को मिल रहा है,

इस बात की सूचना ग्रामीणों द्वारा 112 को सूचना मिली कि नवागढ़ थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से गौ तस्करी हो रही है जिस पर 112 की टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए लगभग 50 से 60 गाय के साथ 2 व्यक्तियो को पकड़ा गया, इधर किरित सरपंच पचास गायों को पालने के लिए भुतहा ग्राम के गोपाल चन्द्रा को दिया है जिसमें तकरीबन बीस गायों के कान में सरकारी मोहर लगा है बावजूद इसके किरित के सरपंच ने गायों को बेच दिया है 112 को सुचना मिलने पर तत्काल मौके पर पथर्रा पहुंची जहां से उनके द्वारा दो व्यक्ति को थाना लाया गया जिन पर धारा 151 लगा कर चलान किया गया।
थाना प्रभारी नवागढ़ के निर्देश पर गौ तस्कर श्यामलाल साहू और रवि चंद्रा को गिरफ्तार कर पूछताछ व कार्यवाही के लिए लाया गया। 112 के आरक्षक द्वारा बताया गया है कि इस तस्करी में ग्राम किरित के सरपंच भी शामिल हैं ऐसी सूचना दी गई है पर सरपंच की गिफ्तारी अभी तक नही होना थाना नवागढ़ की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा कर रही है 112 के आरक्षक द्वारा बताया गया की बकायदा सरपंच ने लिखित में सिल सिक्का लगा कर ले जानें अनुमति दिया गया है जिससे सरपंच की मिलीभगत को नकारा नही जा सकता











