News

गुरु घासीदास और गुरु बालकदास के आदर्शों पर चलकर समाज को संगठित करें: धर्मगुरु खुशवंत।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेश अध्यक्ष धर्मगुरु गुरु खुशवंत साहेब का पामगढ़ मे शनिवार को आगमन हुआ जहाँ समाज के लोगों भीम आर्मी एवं कांग्रेसीजनों के द्वारा डीएवी स्कूल , अंबेडकर चौक पर भव्य स्वागत किया। इस दौरान गुरु खुशवंत साहेब द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया

गुरु खुशवंत साहेब समाज के लोगों वे कांग्रेसीजनों के साथ अंबेडकर चौक से पैदल रेस्ट हाउस पामगढ़ पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान गुरु खुशवंत साहेब स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ कांग्रेसीजनों से पार्टी के गतिविधियों एवं संगठनात्मक कार्यों को लेकर चर्चा परिचर्चा किया गया.

इस दौरान उपस्थित संत समाज को धर्मगुरु खुशवंत साहेब आशीष वचन देते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने और गुरु तथा समाज के बीच संबंध को और प्रगाढ़ करने की आवश्यकता बताई साथ ही गुरु घासीदास एवं गुरु बालकदास के आदर्शों पर चलकर समाज को संगठित करने को कहा । गुरुओं के दिशा निर्देश में समाज के उत्थान एवं उन्नति के लिए आगे बढ़ने का आवाहन किया उन्होंने समाज में सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक उन्नति के साथ-साथ राजनीतिक भागीदारी के लिए संगठित होने को कहा . साथ ही उन्होंने बाबा जी के सिद्धांतों व उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया.

इस बीच सतनामी सूर्यवंशी समाज पामगढ़ के अध्यक्ष विभीषण पात्रे ने भी संबोधित करते हुए कहा कि समय-समय पर समाज में कार्यक्रम का आयोजन कर गुरुओं का आशीर्वाद लेना चाहिए जिससे हमारी अध्यात्मिक शक्ति बना रहे. समाज की उन्नति के लिए शिक्षा पर विशेष बल देने की आवश्यकता है ताकि पढ़ लिखकर समाज के लोग गुरु घासीदास बाबा गुरु बालकदास के जीवन से प्रेरणा ले सकें. इस दौरान उपस्थित कई लोगों ने भी बाबाजी के संदेशों को लेकर अपनी बात रखी. उपस्थित अन्य लोगों ने भी बाबाजी के बारे में बात रखी.

पामगढ़ रेस्ट हाउस के बाद गुरु खुशवंत साहेब रिया शॉपिंग सेंटर पामगढ़ के निवास पर पहुंचे जहां शॉपिंग सेंटर के संचालक राजेश बघेल ने सपरिवार गुरु खुशवंत साहेब जी की पूजा अर्चना कर स्वागत किया।

Back to top button